10वीं के बोर्ड में गणित में 36 नंबर, अंग्रेजी में 35 आज हैं आईएएस अधिकारी, जानें- क्या हैं पूरी कहानी

आप को यह जान कर हैरानी होगी की 10वीं के अंक से यह बिल्कुल तय नहीं करते की आप भविष्य में सफल होंगे या असफल। जी हा इसका उदाहरण पेश किया है किसी और ने नहीं बल्कि एक आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने, जिन्होंने अपने ट्विटर पर भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा और उनकी 10वीं की मार्कशीट शेयर की है।

कई राज्यों में इन दिनों बोर्ड रिजल्ट्स जारी हो रहे हैं, इनमें कुछ बच्चे अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं, तो कुछ अपनी विफलता से निराश हैं। इस दुख को मिटाने के लिए कुछ के दिमाग में आत्महत्या जैसे बुरे विचार आने लगते हैं।

लेकिन किसी एग्जाम में खराब नतीजे करियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते। इसका उदाहरण दे रहे हैं गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा, जिनकी कहानी काफी लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक साबित हो सकती है।

LIVE TV