1 जून से देश में लॉकडाउन 5.0 की होगी शुरुआत, धार्मिक स्थलों को मिल सकती है सशर्त इजाजत

देश में कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन का चौथा चरण भी अब पूरा होने वाला है. 31 मई को लॉकडाउन 4.0 की मियाद खत्म होगी, ऐसे में अब लोगों के सामने सवाल है कि 1 जून को क्या होगा. ऐसे में खबर है कि 1 जून से देश में लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत होगी, जो सिर्फ कुछ शहरों तक ही सीमित रहेगा. इसके अलावा लॉकडाउन पांच में काफी अधिक छूट दी जाएंगी.

सूत्रों के हवाले से लॉकडाउन 5.0 को लेकर जो बड़ी बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक,

• धार्मिक स्थलों को खोला जा सकता है. लेकिन किसी त्योहार मनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो.

• इसके अलावा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी किया जाएगा. कर्नाटक सरकार ने एक जून से धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत मांगी थी.

• लॉकडाउन 4.0 में सैलून खोलने की इजाजत मिली थी, अब जिम को खोलने की इजाजत मिल सकती है. जो ज़ोन के आधार पर होगी.

• लॉकडाउन 5 में भी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल बंद रहेंगे.

• इसके अलावा शादी, अंतिम संस्कार में अभी भी कम लोगों को इजाजत दी जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, इसके अलावा इस बार लॉकडाउन पांच को सिर्फ चंद शहरों तक सीमित किया जा सकता है, जहां पर कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस हैं. यानी देश के बड़े हिस्से को लॉकडाउन से निजात मिल सकती है, लेकिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

सूत्रों के अनुसार, एक जून से दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु-पुणे-ठाणे-इंदौर-चेन्नई-अहमदाबाद-जयपुर-सूरत-कोलकाता जैसे शहरों में लॉकडाउन की सख्ती जारी रहेगी. क्योंकि इन्हीं शहरों में देश के करीब सत्तर फीसदी मामले आ रहे हैं. ऐसे में जो सख्ती अभी पूरे देश में हैं, एक जून के बाद सिर्फ इन शहरों तक सीमित रह सकती हैं.

LIVE TV