1 करोड़ कोरोना वैक्सीन के लिए BMC निकालेगा ग्लोबल टेंडर, चीन के आवेदन पर पाबंदी

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। जिसके खिलाफ यहां तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस महाअभियान में कोई बाधा न आ सके इसके कारण बृहन्मुंबई नगर निगम ने वैक्सीन निर्माताओं के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। जिसमें तमाम देश आवेदन कर सकेंगे। इसके जरिए बीएमसी कुल 1 करोड़ वैक्सीन की डोज की खरीदी कर देश को देगा। आपको बता दें कि बीएमसी द्वारा सोमवार को टीकाकरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह निविदा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा सोमवार को वैश्विक टेंडर जारी करने की मंजूरी देने के दो दिन बाद आई है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर आदित्य ठाकरे ने बीते दिनों ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, “मुंबई में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इसके बाद टीकों की जरूरत को देखते हुए बीएमसी को वैक्सीन की वैश्विक खरीद की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया है।” लेकिन इस बड़े ग्लोबल टेंडर में चीन के आवेदनों पर पाबंदी लगाई गई है। जिसके कारण इस टेंडर में चीन अपनी बोली नहीं लगा सकेगा। यह फैसला भारत-चीन के बीच जारी तनाव के मद्देनजर लिया जा रहा है। बीएमसी के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद ड्रैगन फिर तिलमिला सकता है। फिलहाल देश की कोरोना महामारी से जंग जारी है।

LIVE TV