होशियार: आपको ठगने के लिए Cyber Criminals अपना रहे यह नया हथकंडा

अगर आपको व्हाट्सप्प पर मैसेज आए कि आप कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये की लॉटरी जीत गए हैं, तो खुश होने के बजाए इससे सतर्क हो जाएं। क्योंकि इन दिनों साइबर अपराधी की यही चाल है भोले- भाले लोगों को फांसने की। साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बनाने में लगे हैं। इस नए मामले में साइबर अपराधी खुद को व्हाट्सएप कंपनी का अधिकारी बता कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का दावा करता है। एक मोबाइल नम्बर भेजता है जिसमे बताता है कि ये नम्बर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया दिल्ली शाखा के अधिकारी का है। एसबीआई के अधिकारी से बात कर लॉटरी के पैसा निकासी की प्रक्रिया जान ले।

बता दें कि साइबर अपराधी दिन-प्रतिदिन ठगी के नए-नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं। अभी हाल के दिनों में रांची में साइबर अपराध का एक नया तरीका सामने आया था। रांची पुलिस के मुताबिक इसमें साइबर अपराधी लोगों के खाते में सेंध लगाने के लिए सेविंग खाता को हैक कर उसे एफडी में कन्वर्ट कर रहे हैं। एफडी में बदलने के बाद खाताधारक से ओटीपी मांग कर खाते से रुपये उड़ा रहे हैं। लोगों को सावधान करने के लिए रांची पुलिस अलर्ट पोस्‍टर भी जारी किया था। इसमें ठगी के तरीके और बचाव के उपाय बताए गए थे। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी ने पोस्टर जारी की थी। इस पोस्टर को सभी थानों को प्रचारित करने का भी निर्देश दिया था।

साइबर अपराधी पकड़े ना जाए। इस डर से साइबर अपराधी वॉइस कॉल के बजाय व्हाट्सएप कॉलिंग करने को कहते हैं। इसका कारण देते हुए कहा जाता है कि व्हाट्सएप से मैसेज आया है इस कारण व्हाट्सएप से ही कॉल करें।

LIVE TV