होली में मिलावट करने वालों की खैर नहीं, डीएम बागपत रख रहीं है कड़ी नज़र

रिर्पोट-SACHIN TYAGI

बागपत:  बागपत जनपद में होली के मद्देनजर डीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की बैठक आयोजित कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने मावा तैयार करने वालों पर कड़ी नजर रखने और मिलावट खोरों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।

बागपत

जिला मुख्यालय पर बैठक लेते हुए जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से जुड़े अफसरों व जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. जिलाधिकारी ने जनपद के धनौरा सिल्वर नगर, बिजवाड़ा, किरठल, लूम्ब और बडोली आदि गांव में चल रही मावे की भट्टीयों पर कड़ी नजर रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।

भ्रष्टाचार का खुलासा! भाजपा सांसद ने केशव प्रसाद मौर्य को पीडब्ल्यूडी के भ्रष्ट अफसरों को लेकर लिखा पत्र

सभी मावे की भट्टीयों से सैंपल लेकर उनके जांच करने के लिए निर्देशित किया है, अधिकारियों को गांव में जाकर मावे की बेटियों पर छापामारी करने के लिए भी कहा गया है. इतना ही नहीं मिलावट खोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि, बागपत जनपद में पिछले 1 साल में अपर जिलाधिकारी कोर्ट में मिलावटी खाद पदार्थ के मामलों में 98 मुकदमे दर्ज हुए थे जिसमें 60 का निस्तारण हुआ और 37 लाख रुपये का जुर्माने की कार्रवाई की गई .

 

अब होली के त्यौहार को देखते हुए मिलावट की मिठाइयों के प्रयोग रोकने के लिए जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

LIVE TV