होली पर सरकार ने चलाई स्पेशल बसें , अब घर जाना हुआ बेहद आसान

लखनऊ : त्योहारों में अक्सर ट्रेन देरी से या फिर अधिक भीड़ होने से यात्री अपनी यात्रा अच्छे और समय से नही कर पाते है। वही परिवहन निगम रविवार से दस रूटों पर 235 होली स्पेशल बसों का संचालन शुरू करेगा। जहां क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस के मुताबिक ये बसें 17 से 24 मार्च तक चलेंगी।

बसे

 

देखा जाये तो लखनऊ से दिल्ली के लिए 50, रायबरेली को 50, गोरखपुर के लिए 35, आजमगढ़ को 25, बहराइच को 20, जयपुर को चार, इलाहाबाद को तीन एवं आगरा रूट पर दो अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी और साथ ही इन बसों में 200 साधारण सेवा एवं 35 एसी स्कैनिया, वॉल्वो, शताब्दी, जनरथ शामिल हैं। इनका संचालन आलमबाग एवं कैसरबाग अड्डे से होगा।

LIVE TV