हॉकी विश्व कप : जर्मनी को हराकर बेल्जियम सेमीफाइनल में

भुवनेश्वर| बेल्जियम ने रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से हराकर गुरुवार को ओडिशा हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कलिंगा स्टेडियम में मिली जीत के बाद अब बेल्जियम 15 दिसम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

वल्र्ड नम्बर-6 जर्मनी ने पहले क्वार्टर की अच्छी शुरूआत करते हुए 14वें मिनट में दिएतर लिनेकोगेल की ओर से किए गए गोल के दम पर अपना खाता खोला।

बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस पर 18वें मिनट में एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के गोल से जर्मनी के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही थी। हालांकि, बेल्जियम की टीम को जर्मनी के डिफेंस पर दबदबा बनाने में खासी मशक्कत करते हुए देखा जा रहा था।

इसी का नतीजा था कि पहले हॉफ के समापन तक सात पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने वाली वर्ल्ड नम्बर-3 केवल एक ही पीसी को भुना पाई थी।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने बढ़त हासिल करने की कोशिश की। इस बीच, बेल्जियम को दो और पीसी हासिल हुए लेकिन वह दोनों को भुना पाने में नाकाम रही।

मस्जिद-मुस्लिम के बाद अब क्यों चर्च-ईसाई की सुरक्षा को खतरा

बेल्जियम को आखिरकार उसके प्रयासों में सफलता हासिल हुई और उसने टॉम बूम की ओर से 50वें मिनट में किए फील्ड गोल से जर्मनी के खिलाफ 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली।

इस बढ़त को अपने मजबूत डिफेंस के साथ अंत तक बरकरार रखते हुए बेल्ज्यिम ने जर्मनी से 2-1 से मैच जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

LIVE TV