हैदराबाद में भारत बायोटेक पहुंचे पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की कर रहे हैं समीक्षा

कोविड-19 के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त हो गई है। कोरोना महामारी संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने हैदराबाद पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी यहां भारत बॉयोटेक की वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

भारत बायोटेक कोरोना सेंटर में भारत बॉयोटेक एवं आईसीएमआर द्वारा तैयार स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन का ट्रायल चल रहा है।आपको बता दें कि भारत बॉयोटेक एवं आईसीएमआर द्वारा विकसित कोवैक्सिन का ट्रायल फिलहाल तीसरे और आखिरी चरण में है।

भारत बॉयोटेक वैक्सीन सेंटर की यात्रा पीएम मोदी पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी जाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन के लिए वैश्विक फार्मा दिग्गज अस्ट्रज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है। इससे पहले पीएम मोदी सबसे पहले अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क पहुंचे, जहा उन्होंने जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी की तैयारियों का जायजा लिया।

पीएम मोदी ने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवार ZYCOV-D के विकास की समीक्षा करने के बाद अहमदाबाद के Zydus बायोटेक पार्क की यात्रा का समापन किया।

LIVE TV