हेमकुंड में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, इस अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड।  हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर से शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इस साल करीब दो लाख 67 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साबिब क दर्शन करने गए थे। इन दिनों हेमकुंड साहिब में मौसम बहुत अच्छा बना रहेगा।

हेमकुंड

हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। अधिक बर्फबारी होने के कारण शुरुआत के एक माह तक तीर्थयात्रियों को आस्था पथ पर दुश्वारियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जुलाई माह से मौसम अनुकूल होने पर हेमकुंड में जमकर तीर्थयात्री उमड़े।

जिलाधिकारी ने पांच हजार सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

यात्रा के पहले दिन ही हेमकुंड के दर्शनों को दस हजार तीर्थयात्री पहुंचे। इस बार पाकिस्तान के तीर्थयात्रियों के भी तीन जत्थे हेमकुंड साहिब के दर्शनों को पहुंचे। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि दस अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

LIVE TV