40 हजार के इस हेडफोन में जानिए क्या है खास

हेडफोंस में नई दिल्लीः हेडफोन की दुनिया में Sennheiser ने एक खास और कीमती हेडफोन HD 630VB भारत में पेश किए हैं। इसकी खुबीयों के साथ ही साथ यह बेहद मंहगा भी है इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने बताया है कि, इन हेडफोंस में रोटरी बेस डायल मौजूद है, जिसके जरिये यूजर्स बेस रिस्पांस को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। इसके जरिये यूजर्स म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और कॉल्स भी रिसिव कर सकते हैं।

हेडफोंस में है यह खास

ये हेडफोंस गोल हैं। कंपनी का दावा ही कि यह बैलेंस्ड, ऑडियोफिल-ग्रैड साउंड देगे और इनका डिज़ाइन नॉइज़-आईसोलेटिंग होगा। यह हेडफोंस डायनामिक ड्राइवर्स के साथ पेश किए गए हैं और इन्हें क्लोज्ड-बैक डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है।

इससे पहले Sennheiser ने भारत में अपनी HD400 और Momentum रेंज पेश की थी। कंपनी धीरे-धीरे भारत में अपने प्रोडक्ट पेश करता जा रहा है और अपने लाइनअप को बढ़ा रहा है।

LIVE TV