हिमाचल बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा, बस गिरी खाई में, 44 लोगों की मौत

हिमाचल बॉर्डरउत्तराखंड। विकासनगर से त्यूणी जा रही एक निजी बस के गुंबा के पास गहरी खाई में गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 46 लोग सवार बताए गए हैं। हिमाचल बॉर्डर के पास हुआ हादसा। पीएम मोदी ने दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है।

बताया गया है कि एक निजी बस आज दोपहर करीब 12 बजे त्यूणी के पास गुंबा (हिमाचल) में गहरी खाई में जा गिरी। आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल के मुताबिक  दुर्घटना में 44 लोगों के मारे जाने की सूचना है। परिचालक और एक बच्चे की जान बच गई है।बताया जा रहा है कि बस में 46 लोग सवार थे। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

उत्तराखंड सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है।

LIVE TV