हिन्दू बहुल गाँव में प्रधान बने इशहाक की हत्या, हत्यारों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चुनाव की दुश्मनी के निशाना बने कैंट के गांव परगवां के नवनिर्वाचित प्रधान इशहाक, जिनकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दैरान इशहाक की पत्नी को भी गोली लगी। चुनाव में इशहाक के साथ खड़े हुए एक प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि पूर्व प्रधान अभी भी लापता है। इस घटना की चश्मदीद गवाह बनी इशहाक की पत्नी के मुताबिक़, हत्यारों ने इशहाक पर तबतक गोलियां बरसाईं जब तक उनकी जान पूरी तरह से नहीं निकल गई। इस घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्तिथि पैदा हो सकती थी, जिसके कारण गाँव में पीएसी तैनात कर गाँव को छावनी में बदल दिया गया।

यह हत्या तब हुई जब नवनिर्वाचित प्रधान अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे। पत्नी ने बताया कि इशहाक को हत्यारों की पहली गोली लगने के बाद वे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इशहाक को पता चल चूका था कि वे हमलावरों के निशाने पर हैं इसलिए उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए वहां से दौड़ लगाई। लेकिन हत्यारों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। उनको दौड़कर गोली मारी गई। और तब तक उनपर हमला होता रहा जब हमलावरों को ये निश्चिन्त नहीं हो गया कि इशहाक अब ज़िंदा नहीं बच सकते हैं। इशहाक की जान बचाने वाली ये दौड़ 200 मीटर की थी।

इस वारदात के बाद गाँव के लोग घटनास्तल पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर हत्या को अंजाम देकर भाग निकले। देखते ही देखते थोड़ी ही देर में वहां इशहाक और उनके समर्थक इकट्ठे होने लगे। बता दें कि इस हिन्दू बहुल गाँव में इशहाक अकेले मुस्लिम प्रत्याशी थे। इसके बावजूद गाँव वालों उनपर विश्वास जताया था। इशहाक के परिवार का भी यही मन्ना है कि उनकी जीत में दोनों ही समुदाय का योगदान था। इसके बावजूद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए घटनास्थल के साथ परगवां में भी कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

LIVE TV