बुरहान के बाद अब हिजबुल को मिला नया पोस्‍टर ब्‍वॉय

हिजबुल मुजाहिद्दीनश्रीनगर। अपने पोस्‍टर ब्‍वॉय और ऑपरेशनल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन ने अपना नया कमांडर नियुक्‍त कर दिया है। बुरहान की जगह महमूद गजनवी ने ली है। गजनवी को यह जिम्‍मेदारी इस लिये दी गयी ताकि वो कश्‍मीर में अपने कैडर को एकजुट रखते हुए नये लोगों की भर्तियां कर सके। मंगलवार को कमांडर काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन ने यह घोषणा की। सलाहुद्दीन फिलहाल पाक अधिकृत कश्‍मीर में अपना डेरा जामाए हुए है।

हिजबुल मुजाहिद्दीन की बैठक में यह कहा गया

बैठक में सैयद सलाहुद्दीन ने कहा कि, ‘’हम बुरहान के बलिदान को बर्बाद नहीं होने देंगे। बुरहान के इस मिशन को उसके निष्कर्ष तक ले जाया जाएगा.’’  उसने कहा, हिज्ब 13 जुलाई को  पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में एक कार्यक्रम का आय़ोजन करेगा। इसमें संयुक्त जिहाद परिषद और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता भी भाग लेंगे।

बीते दिनों हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। जिसके बाद से घाटी में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों के दौरान हुई हिंसा में अबतक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 1400 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं।

LIVE TV