सीएम योगी से 350 किमी की दूरी पर घर बेचने को मजबूर हिंदू परिवार

हिंदू परिवारलखनऊ। अब यूपी योगी की हो गई है। करीब 10 दिन में सीएम ने एक के बाद एक धमाकेदार फैसले लिए। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि गुंड़ई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शायद सीएम योगी की ये बातें उनसे करीब 350 किमी दूर बैठे अलीगढ़ के दबंगों के कानों में नहीं पहुंची हैं। इन्होंने यहां रहने वाले एक हिंदू परिवार को जबरन घर तक छुड़वाने पर मजबूर कर दिया है। मामला सिर्फ एक मोबाइल रिंगटोन के चलते होना बताया जा रहा है।

dailynews360 की खबर के अनुसार अलीगढ़ जिले में एक हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया। इस परिवार की गलती सिर्फ इतनी है कि इसके एक मेंबर ने अपने मोबाइल में जय श्री राम की रिंग टोन लगाई।

फिर क्या था, गुस्साए दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। असुरक्षा की भावना से युवक ने अपना घर बेच दूसरी जगह जाने का फैसला किया है। उसने घर के बाहर- ‘यह मकान बिकाऊ है’ भी किसी ने लिख दिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदू परिवार पर जुल्म

मामला अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली कस्बा का है। यहां रहने वाले मनीष अग्रवाल का आरोप है कि 24 मार्च की रात में वह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया और रिंगटोन जय श्री राम बजने लगी। रिंगटोन की आवाज सुनकर पास में स्थित दूसरे समुदाय के मेडिकल के मालिक अपने 6-7 साथि‍यों के साथ आ गए। रिंगटोन का विरोध करते हुए वह बोले- ‘तू बहुत बड़ा भक्त बनता है, तेरे बाबा की हत्या हुई थी, अब तेरी हत्या कर दी जाएगी। तुझको जलाली में रहने नहीं दिया जाएगा।’

मनीष ने इसकी शिकायत हरदुआगंज थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस का कहना था- विरोधी आपराधिक प्रवृति के लोग हैं, उनपर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, सुलह कर लो।

मनीष का कहना है-मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। इसलिए हमने घर बेचकर दूसरे जगह जाने का फैसला किया है।

बता दें, मनीष के बाबा मूलचन्द्र अग्रवाल टाउन एरिया के चैरयमैन रहे थे। कई साल पहले लाला वाले बाग में उनकी हत्या कर दी गई थी। मनीष के परिवार में पिता वीरेन्द्र अग्रवाल, मां, पत्नी और एक बेटी है। इनकी रेडीमेड गारमेंटस के नाम से दुकान है।

एसपी ग्रामीण संकल्प शर्मा का कहना है युवक के मोबाइल रिंगटोन को लेकर विवाद पर नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत हुई है। युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किसी को भी अपना घर छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच किसी ने दीवार पर लिखे- ‘यह घर बिकाऊ है’ के ऊपर पेंट कर दिया है।

LIVE TV