मोदी ने सुबह-सुबह हिंदुओं को दिया पैगाम, बोले- इनके सिद्धांत मानों, बदल जाएगी दुनिया

मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वामी दयानंद सरस्वती को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “स्वामी दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि। सामाजिक सुधार और शिक्षा की दिशा में उनके महान प्रयासों का स्थायी प्रभाव जारी है।”

दयानंद सरस्वती वैदिक विद्वान थे। वह हिंदू धर्म में प्रचलित मूर्ति पूजा के कट्टर आलोचक थे। महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज-सुधारक व देशभक्त थे। उनके बचपन का नाम ‘मूलशंकर’ था। अपने पूरे जीवनकाल में उन्होंने समाज से पुरोहिताई को दूर करने की दिशा में काम किया और इसे धर्म की मूल शिक्षाओं के विपरीत बताया।

LIVE TV