खिंच जाएगी पीएम मोदी के पैरों तले की जमीन, 2017 में मिट जाएगा भाजपा का नाम-ओ-निशान!

गुजरात में पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि, 2017 में वो गुजरात से भाजपा को खत्म कर देगें। हार्दिक ने कहा ”एक बात मैं साफ कर देता हूं कि मैं भाजपा को गुजरात से समाप्त कर दूंगा। हम पटेल ही भाजपा को सत्ता में लाए थे और हम ही उन्हें धूल चटाएंगें। किसान के बेटे के रुप में मैंने गुजरात से यह वादा किया है।”हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कुछ समय पहले ही पाटीदारों के आरक्षण के लिए एक बड़ा आंदोलन किया था। जिसके चलते उन पर राजद्रोह का मुकदमा भी चला था।

अपने ऊपर लगे रोजद्रोह के आरोप पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा, ”आप किसी पर राजद्रोह का आरोप लगाने से ज्यादा बुरा और कुछ नहीं कर सकते। सरकार ने मुझ पर पहले राजद्रोह का आरोप लगाया फिर 9 महीनों पर मुझे जेल में रखा। इससे मैं और टूटा नहीं हूं बल्कि और मजबूत हुआ हूं। मुझे देश की जनता का साथ मिला रहा है। मेरी उम्र के युवा मेरे साथ हैं। इससे ज्यादा सरकार और मेरे साथ क्या कर सकती है।”

पटेल ने कहा कि मोदी सरकार मुझसे डरी हुई है। हार्दिक ने कहा कि बीजेपी जनता के प्रतिनिधित्व का दावा करती है लेकिन सच्चाई इसके एकदम उलट है। बीजेपी को जिन लोगो ने जिताया था आज वो उन्ही लोगो को भूल गई है।

हार्दिक ने कहा कि वो आरक्षण मांग रहे है कोई भीख नहीं। उन्होने कहा कि वे सिर्फ सरकारी नौकरियों और दाखिलों में पाटीदारों को समान अवसरों की मांग कर रहा हूं।’ भारत के विकास के लिए हार्दिक ने आरक्षण को जरुरी मानते हुए कहा कि यह झूठ है कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के खिलाफ हूं। मैं मानता हूं कि देश के विकास के लिए आरक्षण जरूरी है।’

हार्दिक से जब उनके राजनितिक कैरियर के बारे में पूछा गया कि, क्या वे आम आदमी पार्टी या कांग्रेस के साथ जा सकते है, तो वो इस सवाल से बचते दिखे।

हार्दिक ने केंद्र सरकार की नितियों का भी विरोध करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशीना साधा। उन्होने कहा कि वित्त मंत्री कहते है कि यह बजट देश की जनता के लिए है, लेकिन उन्होने बजट पेश करते समय ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जिसे देश की 97 प्रतिशित जनता नहीं समझती है।

LIVE TV