खुशी का जश्न मातम में तब्दील, दुल्हन की मेहंदी का रंग हुआ फीका

हाथों की हल्दीफिरोजाबाद। शादी का जश्न चल रहा था। ढोल नगाड़े बजाए जा रहे थे। नाच गाना हो रहा था| अचानक बन्दूक से निकली गोली शादी में शामिल एक युवक को लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। देखते ही देखते शादी में दुल्हन के हाथों की हल्दी का रंग फीका पड़ गया और खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

हाथों की हल्दी का रंग हुआ फीका

खबरों के मुताबिक़ मनोज पुत्र रामसेवक निवासी मोहब्बतपुर अहीर, फिरोजाबाद की शादी लता पुत्री अर्जुनपाल सोमई निवासी थाना खैरगढ़ क्षेत्र से हो रही थी।

बाबा शिवजीत सिंह, तूफान सिंह गेस्ट हाउस में देर रात करीब 12।30 बजे खाना-पीना और डीजे पर डांस चल रहा था।

समारोह में मनोज का निकट संबंधी मोनू पुत्र रामदेव उर्फ कुल्फी यादव निवासी जैननगर भी शामिल था। वह अपने दोस्त सनी (25 साल) निवासी कुआंवाली गली जैननगर को बुलाकर लाया था।

सनी समारोह के दौरान खाना खा रहा था। उसी समय मोनू उसे जबरदस्ती उठाकर डीजे तक ले गया। डांस के दौरान ही मोनू ने फायरिंग की, जिससे निकली गोली सनी के सीने में जा लगी।

सनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। समारोह में भगदड़ मच गई। लोग सनी को लेकर अस्पताल दौड़े, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

इस हत्या से शादी के रंग में भंग तो पड़ ही गया। फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह शादी को निपटाया गया। पुलिस मामले को पहली नजर में योजनाबद्ध ढंग से हत्या मान रही है। वह इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है।

LIVE TV