तस्करों ने किया हाथी का शिकार, अफसरों ने छिपाई वारदात

हाथी का शिकारदेहरादून। राजाजी पार्क से लगी खानपुर रेंज में हाथी का शिकार और उसकी मौत को छिपाने पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने हरिद्वार के डीएफओ एचके सिंह से रिपोर्ट मांगी है।खानपुर रेंज के हल्जोरा गांव के पास 21 नवंबर को घास लेने गए ग्रामीणों को हाथी का शव मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेंजर व एसडीओ को दे दी थी।

ग्रामीणों का कहना है कि शव को छिपा दिया गया व आला-अफसरों को इसकी सूचना नहीं दी। उनका आरोप है कि एक तस्कर ने इस वारदात को अंजाम दिया। नील गाय को मारने के बजाय उसकी गोली हाथी को लग गई थी।

एक एनजीओ की शिकायत पर हरकत में आए वन्यजीव विभाग और रेंज प्रशासन ने बैकडेट में सभी दस्तावेज तैयार करा दिए।

वन्यजीव प्रतिपालक डीबीएस खाती ने बताया कि उन्हें भी एनजीओ के मार्फत घटना की जानकारी मिली। उन्होंने मौत को छिपाने को गंभीर मानते हुए हरिद्वार के डीएफओ से रिपोर्ट तलब की है।
वहीँ, डीएफओ एचके सिंह का कहना है कि, पिछले माह हाथी का कंकाल मिला था। पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई अपनाई गई। बाहर होने से मोबाइल पर इसकी सूचना उच्चधिकारियों को नहीं दे पाया। अलबत्ता, मेल से जानकारी दे दी थी।

LIVE TV