हाथरस केस : हाईकोर्ट में सुनवाई आज, CBI ने चार्जशीट में कहीं थी यह बातें

हाथरस मामले को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई करेगी। इससे पहले 16 दिसंबर को सुनवाई के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने चार्जशीट दाखिल नहीं की थी। इसी के साथ उस दौरान जांच पूरी करने के लिए वक्त मांगा गया था। इसी के चलते कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की थी।

आपको बता दें कि इसके 2 दिन बाद ही 18 दिसंबर को CBI ने हाथरस की SC/ST कोर्ट में चारों आरोपियों संदीप, रामू, लवकुश और रवि के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। CBI ने पीड़ित के आखिरी बयान को आधार बनाकर कहा था कि चारों आरोपियों ने हत्या करने से पहले पीड़ित से गैंगरेप किया था। ज्ञात हो कि किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में सुनवाई में आरोपी रामू ने 1 हफ्ते पहले जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर 29 जनवरी को सुनवाई होनी है।

LIVE TV