हाईकोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- लोगों की जिंदगी से खेलने नहीं दिया जा सकता

नए रिकॉर्ड बना रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार है। दिल्ली में मौजूदा हालात को लेकर और भी अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत है।

कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर साफतौर पर कहा कि दिल्ली सरकार को लोगों की जिंदगी से खेलने नहीं दिया जा सकता है। इसी के साथ अदालत ने हिदायत भी दी कि मौजूदा हालातों के बीच दिल्ली सरकार को और भी अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत है।

हाईकोर्ट की फटकार और हिदायत के बीच दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए हाईकोर्ट से आग्रह किया कि उसे कम से कम 15 दिनों के लिए 33 निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोविड 19 मरीजों के लिए आरक्षित करने का अधिकार दे दे।

LIVE TV