हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब हर किसी को लगेगा पांच हज़ार का जुर्माना

हाईकोर्ट के आदेशदेहरादून। प्रदेश में सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का नगर निगम भी सख्ती से पालन कराएगा। नगर निगम ने तय किया है कि अगर कोई भी सड़क पर कूड़ा फेंकते पाया गया तो उस पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले से अब हर उस व्यक्ति की मुसीबतें बढ़ने वाली है जो सड़क पर गन्दगी फैलाता फिरता है।

हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि शहरों से लेकर गांवों की सफाई व्यवस्था बेहतर हो,कूड़ा निस्तारण का प्लान बने, नदियों, नालों में कूड़ा डालने पर रोक लगाई जाए।

इसके लिए सीधे तौर पर नगर निकायों को निर्देश दिए हैं। देहरादून नगर निगम हाईकोर्ट के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश गुंज्याल ने बताया कि सड़क, नाली में कूड़ा फेंकने वालों का निगम की ओर से 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक का जुर्माना तय किया है।

सुपरवाइजरों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखी जाए।

LIVE TV