19 और 20 मार्च को हवाई यात्रियों को लग सकता है झटका, अभी तक नहीं पढ़ी ये खबर तो अब पढ़ लें…

होली पर ट्रेनों और बसों में सीटों की मारामारी से बचने के लिए फ्लाइटों का रुख करने वाले यात्रियों के हाथ निराशा ही लगेगी। 19 और 20 मार्च को कानपुर से दिल्ली के बीच उड़ान निरस्त रहेगी। यही नहीं, 19 मार्च को मुंबई की उड़ान भी न आएगी और न ही जाएगी। हालांकि, होली वाले दिन 21 मार्च को कानपुर से दिल्ली के लिए सामान्य किराये पर बुकिंग कराई जा सकती है। लेकिन, दिल्ली से आने का किराया 14 हजार से ऊपर है।

हवाई यात्रियों

होली के बाद 23 और 24 मार्च को कानपुर से दिल्ली का विमान फुल हो चुका है। 22 मार्च के विमान में सीटें तो हैं, लेकिन सोमवार को कानपुर से दिल्ली के बीच एक टिकट की कीमत 10987 रुपये रही। इसी तरह 25 मार्च की उड़ान में एक टिकट की कीमत 14 हजार रुपये से ऊपर है। उधर, मुंबई से कानपुर आने के लिए 20 और 21 मार्च को टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। 20 मार्च की फ्लाइट में एक टिकट 15 हजार से भी अधिक में बुक हुआ। 23 और 24 मार्च को कानपुर से मुंबई की फ्लाइट अभी से फुल है।

कानपुर-दिल्ली का किराया
19 और 20 मार्च को निरस्त
21 मार्च को 4161
22 मार्च को 10987
23 और 24 मार्च को सभी सीटें फु ल
25 मार्च को 14301

योगी सरकार के दो साल पूरे, लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले
दिल्ली-कानपुर का किराया
19 और 20 मार्च को निरस्त
21 मार्च को 14031
22 मार्च को 4581

कानपुर-मुंबई का किराया
19 मार्च को निरस्त
20 मार्च को 15015
21 मार्च को 8401
22 मार्च को 16901
23 और 24 मार्च को सभी सीटें फु ल
25 मार्च को 20003
26 मार्च को 14460

ये हैं कलयुगी गुरुजी का शासन, परीक्षा के दिन यह काम करते आए नजर…

मुंबई-कानपुर का किराया
19 मार्च को निरस्त
20 मार्च को 22154
21 मार्च को 16646
22 मार्च का 7034

 

LIVE TV