हर बार धूल फांकने के बाद भी नहीं कम हो रहा पाकिस्तान का गुरूर, कोहली को दिया चैलेंज

india vs pakistanनई दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान लम्बे इंतजार के बाद चार जून को चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों को ग्रुप बी में जगह दी गई है। साथ ही इस महामुकाबले से पहले दोनों देशों के खेलप्रेमियों के बीच माहौल एकदम गर्म नजर आ रहा है। क्योंकि दोनों देशों के लोग क्रिकेट के जरिए ही एक दूसरे की भावनाओं के साथ खेलते हैं।

india vs pakistan

हालांकि कुछ समय पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को वे एक सामान्य मैच की तरह ही देख रहे है। क्योंकि वो अपने खेल के जरिए किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहते।

लेकिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद का इस बारे में कुछ और ही कहना है। उन्होंने कहा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की भारतीय टीम को ये एक चुनौती है। उन्होंने कहा ये मुकाबला उनके और उनकी आवाम में लिए बेहद मायने रखता है इसलिए उनकी टीम हर हाल में ये मैच जीत कर रहेगी।

हार कर भी कायम है गुरूर

भले ही भारत ने पाकिस्तान को हर जगह धुल चटाई हो लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का पलड़ा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ थोड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने अबतक चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेले है, जिनमे एक भारत और दो पाकिस्तान के नाम रहे थे। और पाकिस्तानी टीम के कप्तान की मंशा से यह साफ़ हो चुका है कि वे इस हिसाब को 3-1 करना चाहेंगे।

पिछले कई मैचों में हार चुका है पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मुकाबले वर्ल्ड कप 2015 के दौरान खेला गया था। 15 फरवरी 2015 में एडिलेड ओवर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट की शानदार 107 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे। इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 224 रन पर ऑल आउट हो गई थी और उसे 76 रन से हार मिली थी।

LIVE TV