भारत के इस दूसरे ताज को देखकर भूल जाएंगे आगरा का ताजमहल

हरियाणा का ताजमहलआगरा के ताजमहल के बारे में सभी ने सुना और देखा है. लोग अक्सर आगरा के ताजमहल का दीदार करने जाते हैं. लेकिन क्या आपने हरियाणा के ताजमहल के बारे में सुना है. यह कुरुक्षेत्र में स्थित है. इसे हरियाणा का ताजमहल कहते हैं. कुरुक्षेत्र सिर्फ महाभारत, शक्तिपीठ और दूसरे हिंदू धर्मस्थलों के साथ शेख चिल्ली के मकबरे के लिए भी मशहूर है. यह जगह बहुत ही खूबसूरत है. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है. इसकी स्थापत्य कला बहुत शानदार है. मकबरे के अंदर एक संग्रहालय भी है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

हरियाणा का ताजमहल

यह देश के प्रमुख राष्ट्रीय स्मारकों में शामिल है. इस मकबरे की स्थापत्य-शैली, संगमरमर, चित्तीदार लाल पत्थर, पांडु रंग का बलुआ पत्थर, लाखोरी ईट, चूना-सुर्खी और रंगी टाइलों के प्रयोग होने के कारण इसको शाहजहां (1628-1666 ई.) को समकालीन माना जाता है.

दिल्ली से अमृतसर के बीच इसके अलावा कोई भी ऐसा स्मारक नहीं है, जिसमें शाहजहां के समकालीन संगमरमर का प्रयोग किया गया हो. प्रसिद्ध सूफी संत शेख चिल्ली की याद में दाराशिकोह ने लगभग 1650 ई. में बनवाया था.

इस मकबरे में शिक्षा और अध्यात्म से जुड़े कार्य होते थे.

इस मकबरे के प्रवेश द्वार के सामने से शेरशाह सूरी की बनवाई ग्रैंड ट्रंक रोड गुजरती थी. अब यह जीटी रोड काफी दूर है.

प्राचीन पुलिया और कोस मीनार से होने से जीटी रोड के होने का प्रमाण अभी भी मिलता है. सड़क गुजरने का स्थान आज भी दर्रा खेड़ा के नाम से प्रसिद्ध है. इसके उत्तरी छोर पर हर्षवर्धन पार्क है. जहां कभी सराय और अस्तबल था. यात्री और सैनिक थकान मिटाने के लिए यहां अवश्य रुकते थे.

 

 

LIVE TV