हरिद्वार में हो रही लागातार बारिश के कारण सड़के बनी तालाब

 रिपोर्ट-  संजय पुण्डीर

 उत्तराखंड : धर्म नगरी  हरिद्वार में हो रही लागातार बारिश के बाद  शहर  और  गांव के कई हिस्सों में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों उठानी पड़ रही है | वह के निवासियो का कहना ही की ये हमरे लिए कोई नया नही है यहाँ हर साल ऐसे ही जलभराव हो जाता है लड़के लताब बन जाती है और उसमे गहरें-गहरें गड्ढे भी हो जाते है, जिससे गिर के आए दिन कोई न कोई दुर्घटना ग्रस्त होता रहता है और हम ऐसी परेशानियों का हर साल सामना करते रहते है |

हरिद्वार में हो रही लागातार बारिश के कारण सड़के बनी तालाब

जलभराव हो जानें के कारण इसके पानी से बच्चे और बूढ़े सब बीमार हो पड़ रहे है |

छुट्टा जानवरों से परेशान होकर किसानों ने प्राथमिक विद्यालय में गौवंशों को बनाया बंधक, मामला DM तक पहुंचा !

इसके लेकर स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रतिनिधियों को एक बार नही बल्कि  बार-बार अवगत कराया है पर कोई सुनवाई नही हुई है | अब देखना ये है की इसमें हमारा प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है| और कैसे लोगो को इस परेशानी से निजत दिलाता है|

वहीं बैरियल नंबर 6 से बाहादराबाद जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |

आपको बता दें कि हरिद्वार के ब्रह्मपुरी गांव की गलियां जलमग्न हो हो गई हैं | हरिद्वार में देर रात से बारिश शुरू हुई और कुछ देर बाद ही शहर के कई हिस्सों में जलभराव शुरू हो गया |

एकता की मिसाल! मदरसे में गूंजे राम-रहीम एक साथ, पढ़ा गया गायत्री मंत्र और अदा हुई नमाज़…

सड़को  पर इतना पानी जमा हो गया कि सडकें तालाब बन गईं | छोटे वाहन आर-पार नहीं जा पाये | जब पानी कम हुआ तब जाकर वाहनों को निकलने का रास्ता मिल पाया |

 

LIVE TV