हरिद्वार में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर गुरुवार सुबह यहां पहुंची ट्रेन

हरिद्वार में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर ट्रेन गुरुवार सुबह यहां पहुंची। यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात में हरिद्वार से चलकर लखनऊ होते हुए लखीमपुर पहुंची। इसको लेकर एक दिन पहले ही स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सारी तैयारियां कर ली गई थीं। ट्रेन से श्रमिकों को उतारने में शारीरिक दूरी के मानकों का पालन पूरी तरह से कराया गया।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार की सुबह 06 बजकर 40 मिनट पर लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची पहुंची। इस ट्रेन से कुल 142 लोग लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। इसमें 109 प्रवासी लखीमपुर के व शेष अन्य जिलों के रहे। जिसमें सीतापुर के 22, पीलीभीत के 02, नेपाल का 01, गोरखपुर का 01, बलिया के 03, देवरिया के 03 एवं कुशीनगर का 01श्रमिक शामिल रहा। सभी 142 प्रवासी कामगारों की रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीमों द्वारा सघन मेडिकल स्क्रीनिग की गई। इसके बाद जिले के प्रवासी कामगारों को जिला मुख्यालय पर स्थित स्क्रीनिग होम भेजा गया। जहां उनकी पुन: मेडिकल टीमों द्वारा मेडिकल स्क्रीनिग की गई और उनको को खाद्यान्न किट देकर होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया। वहीं अन्य जिलों के आए प्रवासी कामगारों को रेलवे स्टेशन पर लगी बसों के माध्यम से उनके गंतव्य जिलों के लिए रवाना किया गया।

LIVE TV