हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर लागाया दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप, कहा- राहुल बेवजह न बहाएं घड़ियाली आंसू

केंद्र द्वारा लागू नए कृषि कानूनों के मुद्दे को शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने उठाया। बीते दिन हरसिमरत कौर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर वार किया। बता दें कि हरसिमरत कौर ने कृषि कानूनों पर किसानों का साथ देने वाली कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि वे घड़ियाली आंसू न बहाएं क्योंकि उनकी दादी यानी इंदिरा गांधी भी पंजाबियों को खालिस्तानी कहती थीं। साथ ही राहुल से सवाल करते हुए कहा कि आप बताएं कि क्यों आपकी दादी इन शब्दों का प्रयोग पंजाबियों के लिए करती थीं? क्यों आपने उन्हें ड्रग एडिक्ट का नाम दिया? इसी के साथ हरसिमरत ने कहा कि एक बार इन सवालों का जवाब दे दें तब पंजाब के किसानों की बात करें। 

बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर हरसिमरत कौर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ ही राहुल गांधी को अपना निशाना बनाया। अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, “राहुल गांधी तब कहां थे जब किसान पंजाब में धरना दे रहे थे? वे तब कहां थे जब बिल संसद में पास हुए? कांग्रेस के 40 सांसद राज्यसभा की कार्यवाही से गैरमौजूद रहे। उनके पंजाब के सीएम, इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार से हाथ मिलाए हुए हैं। क्या राहुल सोचते हैं कि उनके संवेदना जताने वाले शब्द उनके ‘अपराध को धो’ सकते हैं?”

LIVE TV