हत्या और अपहरण के बाद अब सुशील पर लगी यह भी धाराएं, आज चार्जशीट हो सकती है दाखिल

ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सुशील कुमार के खिलाफ अब लूट की धाराएं भी जोड़ दी हैं। सुशील कुमार के खिलाफ लूट की धारा 392,394,397 भी जोड़ी है। यह धाराएं लूटपाट, लूट के साथ चोट पहुंचाना और लूटपाट के दौरान हथियार से ऐसी चोट पहुंचाना जिससे पीड़ित की मौत हो जाए की हैं। सुशील ने साथी के साथ पीड़ितों के मोबाइल लूटे थे।

इससे पहले सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, बंधक बनाने, अपहरण करने औऱ मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी ओर गुजरात एफएसएल ने भी यह कह दिया है कि छत्रसाल स्टेडियम में पीड़ितों की बनाई गई वीडियो असली है। इसके साथ कोई भी छोड़छाड़ नहीं की गयी है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा सागर धनखड़ हत्या मामले में रोहिणी कोर्ट में आज चार्जशीट दाखिल कर सकती है। बताया जा रहा है कि सुशील समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। सागर हत्या मामले में अभी तक कुल 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपी प्रवीण डबास और अनिल धीमान बाद में गिरफ्तार हुए थे। चार्जशीट में 150 गवाह और इनमें 50 प्राइवेट गवाह हैं।

LIVE TV