स‍िर पर व‍िग, मेकअप ओवर और नकली चेहरा, पतझड़ सी लगती हैं कलंक की बहार

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर्स  माधुरी दीक्ष‍ित ने अपने अब तक के कर‍ियर में कई यादगार किरदार न‍िभाए हैं। वहीं फिल्म तेजाब में मोह‍िनी, हम आपके हैं कौन में न‍िशा, दिल तो पागल है में पूजा, देवदास में चंद्रमुखी। वहीं एक बार फिर माधुरी फिल्म कलंक में बहार बेगम बनकर आईं, जो एक खूबसूरत तवायफ हैं।

कलंक

 

लेकिन इस किरदार की जब से झलक करण जौहर ने द‍िखाई दर्शक पलकें ब‍िछाकर इंतजार करने लगे हैं। जहां लाखों द‍िल धक-धक करने लगे हैं। लेकिन जब बहार बेगम आईं तो लगा ये जैसे पतझड़ आ गई हैं। देखा जाये तो माधुरी की हंसती आंखें बुझ गई हैं। लेकिन हंसी की खनक कहीं काफूर हो गई है।  चेहरे पर चमक से ज्यादा मेकअप की परते हैं।

 

मसूद अजहर पर किसी के दवाब में कार्यवाही नहीं करेगा पाकिस्तान

बता दें की माधुरी को फैंस ने हमेशा अपनी चुलबुली हरकत से एक दो तीन कराते देखा है. उस माधुरी को देखा है जो द‍िल तो पागल है गा दे तो दीवाना बना देती है. वो माधुरी जो देवदास की चंद्रमुखी बनती है तो आंखों से कत्ल कर देती है।

 

जहां माधुरी का ऐसा ही जादू देखने दर्शक 17 अप्रैल को स‍िनेमाहॉल में पहुंचे. कलंक फिल्म में माधुरी तो नजर आईं लेकिन वो ग्रेस गायब था। वैसे इस बात की भनक माधुरी के तबाह हो गए गाने से लग गई थी।

दरअसल फिल्म का गाना तबाह हो गए देखकर किसी भी माधुरी फैन का द‍िल टूटने में चंद मिनट भी नहीं लगे. लेकिन इसकी ज‍िम्मेदार खुद माधुरी से ज्यादा वो टीम है ज‍िसने कलंक में माधुरी के मेकअप और ड्रेसअप पर काम किया हैं।
मेकअप को देखकर लगा जैसे चेहरा खूबसूरत द‍िखाने के बजाय उम्र छ‍िपाने की कोश‍िश की गई है। जो माधुरी खिल-ख‍िलाकर हंसती थी, उसकी हंसी पर हजार बंद‍िशें थी। हां एक प्लास्ट‍िक स्माइल जरूर थी, जो माधुरी के चेहरे पर सूट नहीं करती हैं।

अब बात करें माधुरी के ड्रेसअप की तो लहंगा और हैवी ज्वेलरी में रॉयल लुक तो द‍िखा लेकिन रॉयल‍िटी गायब थी. वो चार्म नहीं था जो चंद्रमुखी में था ,  घर मोरे परदेस‍िया गाने में तो माधुरी का कद आलिया के आगे छोटा लगा।

आल‍िया क्लास‍िकल डांस करती जहां खूबसूरत द‍िखीं, वहीं माधुरी का जादू बेरंग नजर आया हैं। जहां इस फिल्म में माधुरी ने व‍िग पहना है, इस बात का पता साफ चलता है। हालांकि पहले भी कई फिल्मों में माधुरी ने व‍िग और मेकअप का सहारा लिया है। वहीं आमतौर पर एक्ट्रेस नकली व‍िग और मेकअप यूज करती हैं। लेकिन जब इनका बैलेंस ब‍िगड़ता है तो पर्दे पर ये भद्दा लगता है. यही भद्दापन देखकर लगा माधुरी अब संन्यास क्यों नहीं ले लेतीं?

 

ऐसा माना उम्र का असर चेहरे पर होता है, इसमें माधुरी की गलती भी नहीं हैं। लेकिन 51 साल की माधुरी में 25 साल वाला वो जादू नहीं रहा, इस बात को मानना भी जरूरी है। वरना ऐसा कब हुआ कि माधुरी पर्दे पर आए और धड़कने न बढ़ जाएं हैं।  लेकिन कलंक ने माधुरी पर वो ग्रहण लगा द‍िया, जो बताता है माधुरी में हम आपके हैं कौन की न‍िशा, देवदास की चंद्रमुखी, दिल तो पागल है कि पूजा को तलाशना बेकार हैं।

 

 

LIVE TV