11 करोड़ का विकास कार्य दो महीनों में हुआ खस्ताहाल, विकास प्राधिकरण ने जमकर खाया माल

सड़क निर्माण घोटालामुरादाबाद। सड़क निर्माण घोटाला सामने आने से विकास प्राधिकरण के अधिकारी इन दिनों अपना मुंह छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास न ही देने को जवाब है और न ही अपनी सफाई में कहने के लिए कुछ। बता दें विकास प्राधिकरण में करीब 11 करोड़ रुपए का सड़क घोटाला सामने आया है।

सड़क निर्माण घोटाला

दरअसल अवस्थापना निधि से बनाई गई पांच सड़के बस दो महीनों में अपनी औकात पर आ गई हैं। मामले में विकास प्राधीकरण के चीफ इंजीनियर इंदुशेखर समेत शामिल इंजिनियरों का नाम सामने आया है।

ख़बरों के मुताबिक़ सड़क निर्माण कार्य में कमीशन खोरी के चलते मोटी रकम अन्दर कर घटिया मटीरियल का उपयोग किया।

मामला सामने आने के बाद जिलाधीकारी मुरादाबाद ने पूरे मामले की जाचं के लिये मजिस्ट्रेट समेत पांच अधीकारियों की एक टीम बना दी है। टीम को पांच दिन में अपनी रिपोर्ट डीएम को देनी है।

LIVE TV