नोटबंदी से परेशान किसानों ने मनाया मातम, सड़कें कर दीं लाल

सड़कें लालबदायूं। पुराने नोट की वापसी की समय सीमा ख़त्म होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही थी कि बहुत जल्द ही नोटबंदी से पैदा हुई समस्या भी गायब हो जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। किसान अभी भी इसके चलते परेशान है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक बार फिर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर करने के लिए टनों टमाटर सड़कों पर फेक दिया। इतना टमाटर सड़क पर आने से पूरी तरह से सड़कें लाल हो गयी हैं।

सड़कें लाल, किसान बेहाल

व्यपारियों के पास पैसा ना होने के चलते बदायूं में किसान अपनी टमाटर की फसल सड़कों पर फेंक रहे हैं। हज़ारों कुंतल टमाटर सड़कों और खाइयों में पड़ा हुआ है।

टमाटर पैदा करने वाले किसान इस बार खुश थे कि इस बार टमाटर की फसल के लिए मौसम मनमाफिक था। अच्छी फसल पैदा होगी और ऐसा हुआ भी। लेकिन नोटबंदी के बाद पैसों की समस्या ने किसानों की ख़ुशी काफूर कर दी।

फसल अच्छी तो हुई पर व्यापारी नहीं आया। किसानों को अपनी तैयार फसल सड़कों पर फेंकनी पड़ी।

किसानों का कहना है कि व्यापारी के पास पैसा नहीं है। जो व्यापारी आ भी रहा है वह एक रूपए किलो दाम से खरीद रहा है।

इतने में तो खेत से टमाटर तोड़ने की लागत भी नहीं आ रही, इसलिए टमाटर को फेंकना पड़ रहा है।

LIVE TV