स्वास्थ्य मंत्री के सामने कोरोना मरीज ने तोड़ा दम, परिजन मांगते रहे मदद

देश इस वक्त कोरोना के महासंकट से जूझ रहा है। इसी के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल भी खुलती हुई नज़र आ रही है। झारखंड के बड़े शहरों का हाल भी कुछ जुदा नहीं हैं। यहां बीते दिन एक कोरोना पीड़ित मरीज़ ने अस्पताल के सामने ही दम तोड़ दिया। ये घटना भी तब हुई जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री उसी अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे।

घटना रांची की है। यहां इलाज के लिए आए 60 साल के पवन गुप्ता ने सदर अस्पताल की दहलीज पर दम तोड़ दिया। कोरोना पीड़ित पवन गुप्ता को अस्पताल के डॉक्टर्स ने अटेंड ही नहीं किया। पीड़ित की बेटी और अन्य परिजन अस्पताल के बाहर गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी।

जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वहां पर मौजूद थे। लेकिन, वो सामने से ही गुजर गए। ऐसे में मृतक की बेटी ने मंत्री को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि नेताओं को सिर्फ वोट से मतलब है, क्या वो उनके पिता को वापस लौटा सकते हैं।

अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि यहा सब ठीक है। लेकिन कुछ मिनटों बाद ही उनके दावों की पोल खुल गई। क्योंकि हजारीबाग से इलाज के लिए पवन गुप्ता को अस्पताल में जगह नहीं मिली। परिजन डॉक्टरों से अपील करते रहे, लेकिन कुछ ना हो सका।

LIVE TV