भतीजे ने दिया ऐसा झटका कि बोलना भूल गए शिवपाल, लोगों से मांग रहे रहम की भीख!

स्वाभिमानलखनऊ| लोगों ने शिवपाल यादव को पिछले तमाम चुनावों में वोट मांगते देखा है लेकिन इस बार उनके बदले हुए अंदाज देखकर सभी हैरान हैं। शिवपाल कभी स्वाभिमान के साथ सपा को बुलंदियों पर लेकर जाने के लिए शान से वोट मांगा करते थे। लेकिन इस बार ‘घर की लड़ाई’ उनके जेहन में अभी तक बसी हुई है, लिहाजा, वह थोड़ा अलग अंदाज में वोट मांग रहे हैं। उनकी जनसभाओं में घरेलू कलह का जिक्र जरूर होता है। वह सीधे अखिलेश यादव का नाम नहीं लेते लेकिन उनके बयान ये बताते हैं कि उनका इशारा किस तरफ है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश के विवादित बोल, कहा- कटिया मारकर उड़ा लो बिजली, हम नहीं रोकते

शिवपाल हर बार एक बयान जरूर देते हैं कि चाहे जितनी मुसीबतें आएं वह मुलायम सिंह यादव का साथ कभी नहीं छोड़ सकते।  वो यह भी कहना नहीं भूलते कि उनकी सपा को कुछ लोग मिटा देना चाहते हैं। अपनी बातों के दौरान शिवपाल का यह दर्द भी जरूर छलकता है कि वो किसी भी सूरत में नेता जी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते।

कभी अपनी जनसभाओं में विरोधियों पर आरोपों की झड़ी लगाने वाले शिवपाल अब जनसभाओं के अंत में भावनात्मक अपील करते नजर आते हैं। अपने हालातों के बारे में बताते हुए शिवपाल चुनाव नहीं धर्म युद्ध लड़ने और इसको जीतने की बात करते हैं।

यह भी पढ़ें : मोबाईल रखने वाली लड़कियां अब नहीं महफूज़, खूबसूरती के मुताबिक़ बिकते हैं उनके प्राइवेट नंबर

मंत्रिमंडल से हटाने की बात पर भी शिवपाल अपने पाक-साफ़ होने की बात करते हैं। वह कहते हैं कि कई ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने कभी कोई ढंग का काम नहीं किया लेकिन उन्हें नहीं हटाया गया जबकि मैंने हमेशा गलत कार्यों का विरोध किया और उसका क्या परिणाम आया आप सभी जानते हैं|

शिवपाल यादव इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से समाजवादी पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं।  अपनी सभाओं में वह अखिलेश को इस रूप में प्रस्तुत करते हैं जैसे किस्मत उन पर मेहरबान है।  वो यह भी बताना नहीं भूलते कि अखिलेश के अभिमान में घर के बड़ों का सम्मान गिर गया है।

 

LIVE TV