स्वच्छता अभियान : दिल्ली के सभी लेटर बाक्सों की हुई रंगाई

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजधानी के सभी डाकघरों में विशेषकर 16 से 30 नवम्बर तक दिल्ली परिमंडल ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। इस पखवाड़े में दिल्ली परिमंडल के सभी डाक संभागों, डाकघरों, मेल कार्यालयों ने हिस्सा लिया है।

मिशन

इस अभियान के तहत दिल्ली के 400 लेटर बाक्सों की रंगाई की गई। अभियान के समापन पर शुक्रवार को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल आईन्द्री अनुराग ने बताया, “अभियान के तहत हमने लगभग 400 लेटर बाक्सों की रंगाई की जिससे दिल्ली के सभी लेटर बाक्स नए हो गए हैं। इसके अलावा सभी डाकघरों और मेल कार्यालयों, पी.एंड टी कालोनियों की सफाई की गई और पौधारोपण किया गया।”

रिपोर्ट: दुनिया के 42 फीसदी कोयला बिजली केंद्र घाटे में, जानें वजह

आईन्द्री अनुराग ने बताया कि स्वच्छता अभियान को विशेष बनाते हुए डाक घर ने सौकड़ों स्कूलों में इस विषय पर निबंध लेखन का भी आयोजन किया।

केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों के आन्दोलन के लिये मोदी को जिम्मेदार बता दिया है…

उन्होंने कहा, “इस पखवाड़े के दौरान हमारे पोस्टमैन ने स्वच्छता दूत का कार्य किया और स्वच्छता के बारे में अपने वितरण क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को प्लास्टिक बैग प्रयोग में न लाने की भी सलाह दी।”

LIVE TV