राहुल बने कांग्रेस अध्यक्ष तो हमारे अच्छे दिन तय

स्मृति ईरानीनई दिल्ली| राहुल गाँधी को कांग्रेस मुखिया बनाये जाने की ख़बरों के बीच बीजेपी नेताओं ने इसका मज़ाक उड़ना शुरू कर दिया है| स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी के अंदर होने वाले इस बदलाव को बीजेपी के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत बताया है| वहीँ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के संकल्प को मजबूती देने वाला बताया है|

स्मृति ईरानी ने ली चुटकी

एक इंटरव्यू में मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो यह बीजेपी के लिए अच्छे दिन आने वाली बात होगी|

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में हुए विवाद पर स्मृति ने कहा, ‘मैंने कभी भी रोहित वेमुला की जाति पर कोई टिप्पणी नहीं की। मैं तथ्यपरक बयान ही देती हूँ| राहुल गांधी किसी भी कैंपस में आज तक दो बार नहीं गए’।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘इस घटनाक्रम से ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत” बनाने का भाजपा का संकल्प मजबूत होगा’|

कांग्रेस ने किया राहुल का बचाव

हालांकि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गाँधी का बचाव किया है| बुधवार को चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा है कि राहुल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कामकाज संभालने का यही सही वक्त है| उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने की भी इच्छा जताई है|

उन्होंने कहा, ‘पिछले 20 साल में हमने सोनिया जी से काफी कुछ हासिल किया है| पार्टी के हित में अगर वह कोई फैसला लेती हैं तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए| सभी एक समय के बाद थकते हैं| मैंने भी घोषणा की है कि मैं अब चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि मैं 47 साल काम कर चुका हूं’|

सोनिया गांधी को एक अद्भुत नेता बताते हुए अमरिंदर ने कहा कि उन्होने मुझसे अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की है| फिर भी अगर ऐसा होता है तो हम इसका समर्थन करेंगे|

LIVE TV