स्मृति ईरानी नहीं, वरुण गांधी को बनाया यूपी का सीएम कैंडिडेट

स्मृति ईरानीइलाहाबाद। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा में वरुण गांधी को सीएम उम्‍मीदवार प्रोजेक्‍ट करने की मांग तेज हो गई है। इसी को लेकर इलाहाबाद में बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने एक विवादित पोस्‍टर लगाकर स्मृति ईरानी को किनारे करते हुए वरुण गांधी को सीएम पद का दावेदार घोषित करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं…

स्मृति ईरानी ‘बीमार’

वहीं इस पोस्‍टर के जरिये केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बीमार बताते हुए यूपी के सीएम पद के दावेदारों की रेस से बाहर रखने का संकेत भी दिया जा रहा है। ये पोस्टर बीजेपी के युवा नेता अंकुर गुप्ता और रवि सोनकर द्वारा जारी किया गया है।

पोस्‍टर में दोनों नेताओं की तरफ से लिखा गया है कि स्मृति ईरानी हुईं बीमार, उत्तर प्रदेश की यही पुकार, वरुण गांधी अबकी बार। इसके साथ ही पोस्टर लगाने वाले नेताओं ने नारेबाजी करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से वरुण गांधी को प्रदेश के सीएम पद का दावेदार घोषित करने की मांग की।

वहीं इन नेताओं का यह भी कहना है कि यूपी चुनाव जीतने के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से वरुण गांधी ज्यादा लोकप्रिय युवा नेता हैं। साथ ही चुनाव में जीत मिलने के बाद भी वरुण गांधी के मुकाबले स्मृति ईरानी प्रदेश को ठीक से नहीं चला पाएंगी, इसलिए पार्टी वरुण को अपना सीएम पद का दावेदार बनाए।

बीजेपी में इस पोस्टर वार से बात साफ नजर आ रही है कि आने वाले दिनों में पार्टी में सीएम पद की दावेदारी को लेकर घमासान मचना तय है। यह भी माना जा रहा है कि 12-13 जून को इलाहाबाद में होने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भी यूपी सीएम की दावेदारी का मुद्दा भी उठेगा।

LIVE TV