स्पेन के कोच पद से इस्तीफा देंगे बॉस्क

स्पेनमेड्रिड: विसेंट डे बॉस्क ने कहा है कि वह स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देंगे। बॉस्क आठ साल तक इस पद पर रहे और इस दौरान टीम ने 2008 व 2010 का यूरोपीयन कप और 2010 का विश्व कप जीता था।

बॉस्क ने कहा, “बिना किसी शक के अब मैं अपना पदत्याग करना चाहता हूं। हम काफी समय से इस मसले पर चर्चा कर रहे थे और इस सम्बंध में फैसला लिया जा चुका है।”

बॉस्क ने हालांकि इस बात का खंडन किया कि उन्होंने स्पेनिश फुटबाल महासंघ के प्रमुख एंजेल मारिया विलार के साथ इस विषय पर चर्चा की है। बॉस्क के मुताबिक वह 31 जुलाई तक स्पेनिश महासंघ के साथ करारबद्ध रहेंगे।

स्पेन को सोमवार को अंतिम-16 दौर के मुकाबले में इटली के हाथों हारकर यूरो-2016 से बाहर होना पड़ा था। इस तरह स्पेन लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा नहीं कर सका।

LIVE TV