‘सरकार ने दिया अस्थाना को इनाम, जबकि घोटालों की डायरी में है नाम’

स्टर्लिंग बायोटेकनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को सरकार की तरफ से ज्यादा पॉवर देकर विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त करने के फैसले के बाद भूषण ने बड़ा खुलासा किया है।

प्रशांत भूषण ने कहा है कि, मोदी सरकार ने सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना का नाम स्टर्लिंग बायोटेक की डायरी में हैं, जिस पर सीबीआई ने खुद एफआईआर दर्ज की है। इसके बावजूद सरकार ने उन्हें इनाम दे डाला।

यह भी पढ़ें : CBI, IB, BSF, NICFS में आठ अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी, राकेश अस्थाना होंगे सीबीआई विशेष निदेशक

बता दें कि, सीबीआई ने बीती 30 अगस्त को आपराधिक मामला दर्ज़ कर लिया है। इसमें स्टर्लिंग बायोटेक के साथ ही आयकर विभाग के कई अफसरों को भी आरोपित बनाया है. इनमें तीन वरिष्ठ आयकर अधिकारी भी शामिल हैं।

सूत्र बताते हैं कि 2011 में स्टर्लिंग के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा मारा गया था। उसी दौरान यह डायरी हाथ लगी थी। बाद में आयकर विभाग ने अपनी जांच के जरिए डायरी में दर्ज़ जानकारियों की पुष्टि की और वे सही पाई गईं।

 

LIVE TV