स्कूल के छात्रों से कराया जा रहा है बाल श्रम , विरोध करने पर अभिभावकों के साथ अभद्रता…

REPORT- RAKESH PANT,

KOTDWAR

 

कोटद्वार में  बी ई एल रोड में स्थित महर्षि विद्या मंदिर  के स्कूल   गेट को खोलने और बंद करने के लिए  प्रबंधन ने अपने ही स्कूल के छात्र को गेटकीपर बना डाला। बता दें कि 3 अगस्त को भारी बरसात होने के कारण संजय चौहान अपने बच्चे को विद्यालय छोड़ने गए  वहीं स्कूल परिसर में जाते हुए उन्हें दिखा की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला 1 छात्र बिना संसाधनों के स्कूल का गेट खोल और बंद कर रहा था।

 

इसको देखते हुए संजय चौहान ने अपनी गाड़ी से ही इस वीडियो को बना डाला जब इस घटना का विरोध स्कूल प्रबंधन से किया गया तो स्कूल प्रबंधन द्वारा वीडियो बनाने वाले अभिभावक के साथ अभद्रता की गई और साथ ही उन पर दबाव डाला गया। इस प्रकार की घटना किसी और बच्चे के साथ ना हो इसकी शिकायत लेकर स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने उप जिला अधिकारी के द्वारा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया हैं।

शर्मसार ! पांच महीने तक डरा धमका कर नाबालिग से कर करता रहा दुष्कर्म,  किशोरी हुई गर्भवती…

खबरों के मुताबिक संजय चौहान ने बताया कि नौनिहालों का भविष्य देखते हुए इस स्कूल पर बाल श्रम के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि कोई स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर सके।

वहीं उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने इस मामले मामले का संज्ञान लेते हुए बाल श्रम अधिकारी और शिक्षा अधिकारी की एक जांच कमेटी गठित करने के आदेश दिए जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

LIVE TV