स्कीइंग करने का शौक है तो इन जगहों पर जरुर जाएं

गर्मियों की छुट्टियां नजदीक आ रहीं है ज्यादातर लोगो ने तो इसकी प्लानिंग भी कर ली होगी कुछ प्लानिंग कर रहे होगें. इस समय में सिर्फ बर्फीली वादियों के बीच छुट्टियां बीताने की प्लानिंग चल रही होगी. अगर आप बर्फीली वादियों में स्पोर्टस का मजा लेना चाहते है तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएगें. जहां जाने से आप की छुट्टियों में चार चाँद लग जायेगा. दुनिया की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो स्कीइंग के लिए बहुत मशहूर है. स्कीइंग का लुत्फ़ उठाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां के लिए आते हैं. अगर आप भी स्कीइंग करने का शौक रखते हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

जैक्सन होले, यूनाइटेड स्टेट

अमेरिका के योमिंग राज्य में स्थित जैक्सन होले नाम की यह जगह बहुत खूबसूरत है. चारों तरफ बर्फ से ढकी सफेद पहाडियों पर स्कीइंग करने का अलग ही अनुभव है.

ग्रीनडेलवाल्ड, स्विट्जरलैंड

ग्रीनडेलवाल्ड यानि ग्लेशियर से गुफ्तगू. यूरोप की ऊचाईयों पर बसे इस पहाड़ पर सर्दियों के मौसम में स्कीइंग करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस जगह पर 4000 मीटर तक की ऊंचाई पर पीक प्वांइट है.

टिग्नस, फ्रांस

चारों तरफ बर्फिले पहाड़ों से घिरी यह जगह बहुत खूबसूरत है। इन पहाड़ों पर स्कींइग करना  का हर किसी के बस की बात नहीं। यह गलेशियर दुनिया के सबसे ऊंचे गलेशियर में गिना जाता है। यहां पर स्कीइग करने का अनुभव बहुत रोमांचकारी होता है।

गार्मिश-पार्टेनकिरचेन, जर्मनी

दुनिया में बैस्ट स्कीइंग के नाम से जाना जाने वाला जर्मनी का यह रिजॉर्ट बवारिया नामक शहर में बसा है. इसकी सीमा आस्ट्रिया से मिलती है। लोग महीना पहले ही यहां पर स्कीइंग करने के लिए तैयारी करनी शुरू कर देते हैं.

LIVE TV