इस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर वीडियो डालना पड़ा भारी, हो गई जेल

सोशल मीडिया परमुंबई। एक्ट्रेस श्रुति उल्‍फत को हाल ही में पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ा। उन्‍हें इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा डाले गए एक वीडियो का ऐसा भी असर हो सकता है।

श्रुति ने अक्टूबर 2016 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। उसमें वो अपने हाथ में एक कोबरा पकड़े हुई थीं। एक्‍ट्रेस लाइफ ओके के सीरियल नागार्जुन में अर्जुन की मां का किरदार निभा रही हैं। ये कोबरा सीरियल की शूटिंग के लिए था। जबकि नियमानुसार आप किसी जानवर का शूटिंग में इस्तेमाल नहीं कर सकते। यही कारण कि ज्‍यादातर सीरियल में इन्‍हें इफेक्‍ट्स के द्वारा बनाया जाता है।

उस वीडियो के वायरल होते ही कुछ पशु कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। तब मुंबई प्रादेशिक विंग ने इसपर कार्यवाही की। पहले पूछे जाने पर इनकी टीम ने इसे इफेक्‍ट्स से बना हुआ कोबरा बताया था। वीडियो की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। जांच की रिपोर्ट 17 जनवरी को आई थी। जिसके पता चला कि ये असली कोबरा था।

रिपोर्ट के आधार पर एकट्रेस को नोटिस भेजा गया और प्राथमिक अपराधी होने के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। बीते दिन बुधवार को एक्‍ट्रेस और उनके दो प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और नितिन सोलंकी को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया था। वन विभागों के नियम का उल्‍लंघन करने पर पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां सवाल-जवाब होने पर तीनों कुबूल कर लिया कि वीडियो में दिखा कोबरा असली था।

तीनों को इसके कुबूलनामे के बाद कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही इन लोगों को फिलहाल एक दिन कस्‍टडी में भी रखने की सजा सुनाई गई।

LIVE TV