सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें ताज़ा कीमतें

देश में आज(17 सितंबर 2020) गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जहां एक तरफ, एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.85 फीसदी घटकर 51391 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, वहीं दूसरी तरफ, चांदी वायदा 1.4 फीसदी गिरकर 67798 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें, जहां एक तरफ पिछले सत्र में सोने में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी वहीं, चांदी सपाट स्तर पर बंद हुई थी।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार(16 सितंबर 2020) को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, आर्थिक सुधार की संभावनाओं से अगस्त 2020 के पहले सप्ताह में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद देश में सोने के दाम गिरे हैं।

यह भी पढ़ें : आगरा में प्रदूषण का बढ़ा स्तर, देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित

LIVE TV