24 ट्वीट के बाद सोनू ने बंद किया ट्विटर अकाउंट

सोनू निगममुंबई : सोनू निगम अजान विवाद के बाद फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार सोनू ने कुछ ऐसा किया है, जो उनके फैंस को पसंद नहीं आएगा. सोनू ने अभिजीत भट्टाचार्य को ट्विटर पर सपोर्ट किया. लेकिन उसके बाद ही सोनू ने ऐसा ट्वीट किया, जो अब कोई नहीं देख सकता है. अपने गानों से लोगों के दिलों में प्यार जगाने वाले सोनू ने अपने फैंस को अलविदा कह दिया है.

बीते दिनों ट्विटर ने अभिजीत भट्टाचार्य को ब्लॉक कर दिया. सोनू ने अभिजीत के समर्थन में ट्वीट किया था और लिखा कि जिस कारण से अभिजीत का ट्विटर ब्लॉक किया गया है. उसके मुताबिक तो इस सोशल साइट पर 90 प्रतिशत अकाउंट ब्लॉक हो जाने चाहिए.

लेकिन कहानी में ट्विस्ट सोनू के ट्वीट से आया. जब सोनू ने अपना ट्विटर अकाउंट छोड़ने का ऐलान किया. सोनू निगम ने एक के बाद एक 24 ट्वीट किए हैं और अपने फैंस को यह बताया है कि वो ट्विटर को अलविदा कह रहे हैं. सोनू के ट्विटर छोड़ने का सबसे बड़ा कारण पक्षपात बताया है.

सोनू ने अपने ट्वीट में परेश रावल और अभिजीत भट्टाचार्य का नाम लिया है.

सोनू ने लिखा है, ‘अभिजीत दा के विचारों से कोई असहमत हो सकता है लेकिन क्या शहला का बीजेपी पर लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप सही था ? क्या वो पार्टी के सपोर्टर्स को उकसाने के लिए काफी नहीं था ? क्या उनका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाना चाहिए था ?’

सोनू ने परेश रावल के ट्वीट पर भी अपनी राय रखी. सौ ने कहा, ‘एक महिला गौतम गंभीर की तस्वीर आर्मी जीप के सामने लगा सकती है लेकिन परेश वही काम करते हैं तो उनकी आलोचना की जाती है. अरुंधति रॉय के पास कश्मीर पर अपना विचार रखने का पूरा हक है लेकिन बाकी करोड़ों हिन्दुस्तानियों के पास भी उनकी आलोचना करने का हक है.’

इसके बाद सोनू ने ट्विटर से हमेशा के लिए अपना नाता तोड़ लिया. सोनू अक्सर अपना नजरिया ट्विटर पर लोगों के साथ शेयर करते हैं.

 सोनू ने

 सोनू ने

 सोनू ने

 सोनू ने

 सोनू ने

LIVE TV