अब आरबीआई ने सैलरी वालों को दिया 440 वोल्ट का झटका

सैलरी वालों को 440 वोल्ट कानई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले के बाद पहली बार सैलरी बांटने का दिन सामने आ गया है। वैसे तो सैलरी मिलने की तारीख करीब आते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लेकिन इस बार आरबीआई ने सैलरी वालों को 440 वोल्ट का झटका दे दिया है। दरअसल आपके खाते में सैलरी तो पहले की तरह पूरी आएगी। लेकिन लोगों को आरबीआई के नियमों के अनुसार किश्तों में ही मिल पाएगी।

सैलरी वालों को 440 वोल्ट का झटका

ख़बरों के मुताबिक़ सैलरी तो पूरी आएगी लेकिन आप उसे टुकड़ो में ही निकाल पाएंगे। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सैलरी की निकासी पर भी कुछ पाबंदी लगा दी है। जिसकी वजह से आप अपनी सैलरी एक साथ नहीं निकल पाएंगे।

नोटबंदी के बाद धन निकासी के नियम के अनुसार आप एक सफ्ताह में चेक से 24 हजार ही निकाल सकते हैं। या फिर एटीएम से रोजाना 2500 रुपए। ऐसे में अगर आपकी सैलरी 24 हजार या उससे कम है तो आपकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इससे अधिक होने पर आप सिर्फ किश्तों में निकाल सकते हैं। यानि हर हफ्ते 24 हजार। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पूरी तरह से फ्री है।

आरबीआई के नए नियम के अनुसार 29 नवम्बर तक खाते में जमा किए गए धन से एक हफ्ते में 24 हजार निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं आरबीआई ने नए और सौ के नोटों की होर्डिंग को रोकने के लिए भी एक नया नियम लागू किया है। अगर आप नए नोट जमा करते हैं तो उसी मुताबिक निकाल भी सकते हैं।

ऐसे में जब आम लोग बेसब्री से सैलरी का इन्तजार करते हैं, आज उनकी ख़ुशी शायद कुछ कम हो। लोगों के लिए कई काम ऐसे होते हैं जिनमें कैश की जरुरत होती है। मसलन घर का किराया, दूध वाला, स्कूल वैन, पेपर, घरेलू मेड, ड्राईवर, सब्जी वाला आपसे चेक नहीं लेता। उसे कैश की जरुरत होती है। एक सैलरी क्लास अपनी मंथली खर्चे को वेतन के हिसाब से ढाल कर चलता है। ऐसे में जब उसकी सैलरी पूरी नहीं निकलेगी तो थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इस साल आठ नवंबर की तारीख जमाना जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा। इससे तारीख को पीएम मोदी ने नोट बंद का ऐलान किया था। जहां एक ओर इस फैसले से कालाधन रखने वालों में खौफ समा गया है। वहीं इमानदारों की बांछे खिल गयी हैं। देश की ज्यादातर जनता इस फैसले को सही ठहरा रही है। लोगों का मानना है कि यह फैसला देश में बराबरी का स्तर लेकर आएगा।

LIVE TV