मसूरी घूमने गए छात्र के शौक ने ले ली उसकी जान

सेल्फी का शौकदेहरादून: सेल्फी का शौक युवाओं की जान पर भारी पड़ रहा है। आए दिन सेल्फी लेने के दौरान हादसे हो रहे हैं, फिर भी युवा सबक नहीं ले रहे। शनिवार को मसूरी रोड पर कोल्हूखेत में ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां पहाड़ पर सेल्फी ले रहा ग्राफिक एरा का एक छात्र पैर फिसलने से खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

सेल्फी का शौक युवा के लिए बना उसका काल

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला। छात्र मूलत: नैनीताल का रहने वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में बीकॉम प्रथम का वर्ष का छात्र मुनीर अहमद (22) पुत्र शाहिद अहमद निवासी किच्छा नैनीताल अपने दोस्त मनदीप के साथ मसूरी घूमने गया था। लौटते वक्त वह कोल्हूखेत के पास रुककर सेल्फी लेने लगा। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह कई फीट गहरी खाई में जा गिरा।

मनदीप ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर इंस्पेक्टर मसूरी बीबीडी जुयाल फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मुनीर अहमद के शव को खाई से निकाला जा सका। इंस्पेक्टर जुयाल ने बताया कि मुनीर के परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है, वह यहां आ रहे हैं। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

LIVE TV