सेंसरबोर्ड के निशाने पर आई Big B की मूवी, ठाकरे परिवार के इशारे पर हुआ सब कुछ

सेंसरबोर्ड की दखलंदाजीमुंबई : बॉलीवुड फिल्मों में सेंसरबोर्ड की दखलंदाजी की वजह से कई कट लगाए जाते हैं, जिससे कहानी की छिछालेदर हो जाती है. अब सेंसर बोर्ड की नजर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार 3’ पर है. बोर्ड इस फिल्म पर भी  कर ली है. सेंसरबोर्ड ने ठाकरे परिवार की वजह से इन सीन्स को हटाया गया है.

दरअसल सेंसरबोर्ड को इस फिल्म के ट्रेलर से दिक्कत है. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही सेंसर बोर्ड ने अपनी कमर कस ली है और वह फिल्म से कुछ सीन हटाने जाने का आदेश दिया है.

सेंसरबोर्ड की दखलंदाजी ठाकरे परिवार बना वजह

सेंसरबोर्ड ने कहा है कि ट्रेलर से कुछ सीन की हटाने होंगे. उनका मानना है कि जिस तरह से अमिताभ किरदार को फिल्माया गया है. उससे बाल ठाकरे के परिवार की गलत छवि लोगों तक पहुँचेगी.

हाल ही में सरकार 3 की रिलीज़ डेट रिवील की गई थी. अब रिलीज़ डेट को आगे खिसका दिया गया है.

इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया है.साल 2005 में आई फिल्म सरकार सीरीज की यह तीसरी फिल्म है. साल 2008 में सरकार राज आई थी. यह फिल्में भारतीय राजनीति पर आधारित है. सरकार 3 में भी राजनीति का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.

हाल ही में सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में भी चार कट लगाए थे. यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.

 

LIVE TV