सूर्यकुमार यादव अगर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो हमारे देश से खेल लें, न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्वीट

सोमवार 26 अक्टूबर को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, जहाँ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। इस दौरे ओर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का सलेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में हर कोई चयन समिति पर सवाल खड़े कर रहा है। यहाँ तक कि भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड भी सवालों के घेरे में हैं।

इसी बीच न्यूज़ीलैण्ड टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिस ने मजाकियां लहजे में ट्वीट करते हुए कहा कि अगर उनको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी है तो वे कीवी टीम की ओर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं।

स्कॉट स्टाइरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मुझे आश्चर्य है कि अगर सूर्यकुमार यादव अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना पसंद कर रहे हैं, तो वे विदेश जाकर न्यूज़ीलैण्ड के लिए खेल सकते हैं। “

वहीँ मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी बताया था कि सूर्यकुमार यादव सलेक्शन नहीं होने से निराश हैं। उधर हरभजन सिंह, वीरेंदर सहवाग, आकाश चोपड़ा और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों ने बीसीसीआई से सूर्यकुमार यादव के सलेक्शन पर सवाल भी किया है।

वहीँ दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आईपीएल 2020 में किये गए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 40.22 के औसत और 155 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाये हैं। वे अब तक 48 चौके एवं 8 छक्के जड़ चुकें हैं सूर्यकुमार यादव ने 3 अर्धशतक भी मुंबई इंडियंस के लिए जड़ें हैं।

LIVE TV