टीवी से बॉलीवुड पर इस तरह छाए, सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज 32वां बर्थडे है। सुशांत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल और कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से की थी।

मालूम हो सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी सीरीयल से की है जहां उनकी मुलाकात अंकिता लोखंडे से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट भी किया।

टीवी से बॉलीवुड पर इस तरह छाए, सुशांत सिंह राजपूत

रहे हैं इंजीनियरिंग स्टूडेंट

सुशांत एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही उनको डांस सीखने का चस्का भी सवार हुआ था। डांस सीखने के बाद उन्होंने कई स्टेज परफार्मेंस दी।

वहीं उन्हें पहली बार एक शो के दौरान गोविंदा के साथ स्टेज पर परफार्म करते हुए देखा गया था। इसके बाद वो धीरे-धीरे लोगों की पहचान में आने लगे और उन्हें टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ का आॅफर आया। एक्टर ने मेकर्स को हां कह दी और ये उनके जीवन का सबसे सही फैसला साबित हुआ।

टीवी से बॉलीवुड पर इस तरह छाए, सुशांत सिंह राजपूत

ऐसे मिली थीं अंकिता और फिर हुआ प्यार

टीवी शो को करने के लिए उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। वहीं उस टीवी सीरीयल की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे संग उनके प्यार के चर्चे बी टाउन में खूब सुर्खियां बटोर रहे थे।
इस वजह से लोग उनकी आॅनस्क्रीन जोड़ी को और अधिक पसंद करने लगे थे। दोनों शो की शूटिंग के बाद भी एक-दूसरे से मिलने लगे और करीब आते गए फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ की सालों तक चला ये रिश्ता एक झटके में टूट गया।

देश का इकलौता ऐसा स्टेशन जिसका नहीं है कोई नाम, जानें क्यों है ऐसा…

इस वजह से टूटा अंकिता संग रिश्ता

बात 2013 की है, एक बार सुशांत यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में किसी काम से गए थे। अंकिता उनके पीछे-पीछे वहां पहुंच गईं और उन्हें गुस्से में बाहर बुलाया।
इसके बाद अंकिता ने सुशांत से उनका फोन मांगा। करीब दो मिनट तक अंकिता ने फोन में कुछ चेक किया और फिर सुशांत को जोरदार तमाचा जड़ दिया।
इससे दोनों के बीच दरार आ गई। वहीं बाद में दोनों ने इस रिश्ते को चलाने की कोशिश की पर फिर भी ये किसी कारण से चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने पांड्या को घाव भी दिया और मरहम भी लगाया

ऐसे आया फिल्मों में अभिनय का ख्याल

इस टीवी शो में करीब दो साल तक अभिनय करने के बाद सुशांत फिल्मों में आना चाहते थे पर कहीं से भी उन्हें कोई आॅफर नहीं आ रहे थे।

वहीं मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने पूरा मन बना लिया था कि अब वो फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए विदेश जाएंगे।

मन बनाने के कुछ दिनों बाद ही एक्टर के पास एक फिल्म के आॅडिशन का कॉल आया और वो फिल्म थी सुशांत की डेब्यू मूवी ‘काय पो छे’।

फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और सुशांत के एक्टिंग करियर के लिए लकी भी साबित हुई थी। इसलिए आज वो बाॅलीवुड के बड़े स्टार्स में शुमार हैं।

LIVE TV