
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से हर कोई उनकी मौत की वजह जानना चाहता है। सुशांत की मौत के बाद से अब तक इस केस की गुत्थी सुलझी नहीं है। सुशांत केस की जांच जारी है। हाल ही में इस मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस केस की बारीकि से तफतीश कर रहा है। इसी कड़ी में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ जारी है। जहां एक तरफ रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक 9 सितंबर 2020 तक के लिए एनसीबी की हिरासत में हैं। वहीं आज(08 सितंबर 2020) लगातार तीसरे दिन एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगा। इन सबके बीच इस मामले में एक नया मोड़ आया है।

खबरों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने सोमवार(07 सितंबर 2020) को सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें, रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्टस के अनुसार यह एफआईआर सुशांत के फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने को लेकर दर्ज कराई गई है। रिया के शिकायत दर्ज कराने को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी एफआईआर तो बिल्कुल भी नहीं।”





