लोकसभा अध्यक्ष ने संसद सदस्यों, पत्रकारों को भोज दिया

सुमित्रा महाजननई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हिंदू नववर्ष के मौके पर मंगलवार को संसद सदस्यों, कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों को भोज दिया। पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ने सदस्यों को नववर्ष की बधाई देते हुए दोपहर के भोज का निमंत्रण दिया।

अध्यक्ष ने कहा, “नववर्ष के मौके पर सदन देशवासियों को बधाई देता है, जिसे देश के विभिन्न हिस्सों में गुडी पडवा, उगाडी, चैत्र शुक्लादी, चेती चांद, नवरेह तथा सजीबू चीराओबा के नाम से मनाया जाता है।”

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मजाकिया अंदाज में शिकायत की कि अध्यक्ष ने सांसदों को नववर्ष की बधाई तो दे दी है, लेकिन उन्हें उगाडी तथा अन्य पर्व मनाने के लिए छुट्टी नहीं मिली।

अध्यक्ष ने कहा, “अगर मैंने छुट्टी दी होती, तो हम सबको एक साथ नववर्ष मनाने का मौका नहीं मिलता। कभी-कभी हमें साथ मिलकर भी नववर्ष मनाना चाहिए।”

इसके बाद महाजन ने सांसदों को अपराह्न एक बजे से अपराह्न दो बजे तक संसद भवन के प्रांगण में भोज का निमंत्रण दिया।

पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक सांसद ने कहा कि शाकाहारी भोजन में उन लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था की गई थी, जो मंगलवार से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व को लेकर उपवास पर हैं।

नवरात्र के दौरान उपवास करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सांसदों के साथ भोज में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने कुछ खाया नहीं।

संसद के कर्मचारियों को नाश्ते के डिब्बे दिए गए, जिसके बाद पत्रकारों को भी ये डिब्बे दिए गए।

किसी नववर्ष पर संसद परिसर में पहली बार इस तरह के भोज का आयोजन किया गया।

LIVE TV